+91 9935341051
info@asmpgcollege.org

महाविद्यालय में प्रवेश से संबन्धित निर्देश

१. बी०ए० भाग एक में प्रवेश हेतु इण्टरमीडीएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। बी०ए० भाग एक में प्रवेश हेतु योग्यता प्रदायी परीक्षा अर्थात इण्टर (कला/विज्ञान/वाणिज्य वर्ग) अथवा अन्तरिम अंकपत्र मान्य नहीं होगा।

२. अभ्यर्थी को महाविद्यालय काउण्टर पर रु० १००/- जमा करके प्रवेश आवेदन पत्र विवरणिका के साथ प्राप्त करना होगा और उसे पूर्ण तथा सही भरकर समस्त वांछित संलग्नकों के साथ महाविद्यालया कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा कर्ना होगा।

३. सूचना पट्ट से प्रवेश सम्बन्धित सूचना प्राप्त करने का पूर्ण उत्तरदायित्व प्रवेशार्थी का होगा।

४. प्रवेश हेतु चयन के सम्बन्ध में महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा नियुक्त प्रवेश-समिति का निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा। महाविद्यालय बिना कारण बताये किसी भी कक्षा में किसी भी अभ्यर्थी का प्रवेश अस्वीकृत/निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित रखता हैं। कोई भी अभ्यर्थी अधिकार के रुप में प्रवेश की माँग नहीं कर सकता, चाहे वह प्रवेश के लिए हर प्रकार से योग्य ही क्यों न हो।

५. प्रवेश उपरान्त किसी भी समय ज्ञात होने पर कि अभ्यर्थी द्वारा कोई असत्य अशुद्ध विवरण देकर अथवा सत्य को छिपा कर अथवा उसकी ओर से प्रवेश प्राप्त करने के लिए किसी अनुचित कार्य करने के कारण अनुशासनिक कार्यवाही की गयी हो तो उसका नाम बोनाफाइड कॉलेज पंजिका से काट दिया जायेगा।


६. वह छात्र जो अनुचित साधन के प्रयोग में दण्डित हुआ है अथवा विश्वविद्यालय में उसका नाम काली सूची में है अथवा उस पर किसी फौजदारी अदालत में मुकदमा विचारधीन है अथवा जिनका गत वर्ष प्रवेश आवेदन-पत्र अनुशाशनात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत कर निरस्त कर दिया गया है, उसका भी प्रवेश नहीं हो सकेगा, यदि वास्तविकता को छिपा कर छात्र प्रवेश ले लिया है और प्रशासन के संज्ञान में वास्तविक्ता आ गया है तो ऐसे छात्र का प्रवेश भी निरस्त कर दिया जायेगा।

७. कोई भी छात्र किसी भी कछा में एक वर्ष (सत्र) तक ही संस्थागत छात्र के रूप में अध्यन कर सकता है।

८.किसी भी समय असत्य विवरण देने पर या अमर्यादित व्यवहार करने पर छात्र को महाविदयालय से निष्काषित किया जा सकता है।

९. अनुसूचित जाति/जनजाति अथवा पिछड़े वर्ग के लोगो को प्रवेश आरक्षण विश्वविद्यालय के नियमानुसार देय होगा।

१०. प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ निम्लिखित प्रपत्रों की सत्यापित छाया प्रतियां अवश्य सलग्न की जाय:-

  1. हाई स्कूल अंकतालिका एवं सनद
  2. इंटरमीडिएट अंकतालिका एवं सनद
  3. आचरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति जो छ: माह से अधिक का न हो
  4. अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्र होने पर जाति प्रमाण-पत्र
  5. अन्तिम संस्था का स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र की मूल प्रति
  6. आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाया जाना चाहिए और किसी राजपत्र अधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।

११. बी०ए० भाग १,२,३ व स्नातकोत्त भाग १ एवं २ में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ पिछ्ल कक्षा का अंक पत्र संल्गन करना अनिवार्य है।

१२. उक्त नियमों में परिवर्तन करने का अधिकार प्राचार्य के पास सुरक्षित है।